Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

हिंदी दिवस…सोलन व सिरमौर में कविता और तालियां गूंजीं

News Portals सबकी खबर (Solan, Sirmour)

प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट समग्र शिक्षा सिरमौर की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के अवसर पर संस्थान में प्रशिक्षुओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें नारा लेखन, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, करुणा द्वितीय एवं ज्योति तृतीय स्थान पर रही।भाषण प्रतियोगिता की संचालिका हिंदी प्रवक्ता आशा बहुगुणा और नारा लेखन प्रतियोगिता की संचालिका प्रवक्ता हिंदी काव्या सिन्हा रही। कार्यक्रम का समापन करते हुए जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने हमेाशा की तरह आज फिर ज्ञानवर्धक भाषण दिया। साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को हर रोज एक शब्द लिखने के लिए प्रेरित किया एवं उपहार स्वरूप सभी को लेखनी दिया और कहा कि कलम की ताकत तलवार से कहीं अधिक होती है। सभी प्रशिक्षुओं को बौद्धिक योद्धा बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा सिरमौर के सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

बता दे अटल शिक्षा कुंज कालूझिंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर पिछले एक सप्ताह से जारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। इन सभी रोचक कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य हिंदी दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर हिंदी के उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा।

इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि कालका महाविद्यालय से संस्कृत के सह-आचार्य डाक्टर प्रदीप कुमार ने हिंदी भाषा का आजादी के संघर्ष में उपयोग और हिंदी भाषा के वैज्ञानिक तथ्यों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए एवं विशेष अतिथि के रूप में उपास्थि प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना नविता शुक्ला व मुकेश बादल ने हिंदी भाषा से राष्ट्रीय एकता के संवर्धन पर अपने महत्त्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर (डाक्टर) शमीम अहमद ने अपने संदेश में हिंदी को लोकहित की भाषा बताते हुए कहा कि हिंदी भाषा वैयक्तिक विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता के लिए अत्यंत आवश्यक और सुगम साधन है। कार्यक्रम के समापन पर प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्यातिथि व विशेष अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

Read Previous

गिरिपार: हर्षवर्धन चौहान के जन्मदिन पर भाजपा ने दिया ट्राइबल का तोहफा

Read Next

सराहाँ में बाल संरक्षण पर जागरूकता शिविर का आयोजन ॥

error: Content is protected !!