News portals- सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फेसले लिए गए है | इसमें सबसे प्रमुख मुद्दा एनटीटी भर्ती को लेकर है , मंत्रिमंडल द्वारा इसकी प्रक्रिया अक्तूबर में हर हाल में शुरू की जा रही है | एनटीटी के पद ही नही बल्कि सैलरी भी तय कर दी गई है इसमें , कुल 4475 पद भरे जाने हैं, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
प्रदेश में एनटीटी को प्रतिमाह 10,800 रुपए वेतन देने का फेसला लिया गया है | मंत्रिमंडल ने आज एनटीटी ही नही बल्कि एसएमसी शिक्षकों को भी कैबिनेट ने राहत दी है। एसएमसी शिक्षकों की पुरानी मांग स्थायी नीति और अन्य शिक्षकों की तरह लीव चाहते थे |
इस पर मंत्रिमंडल ने फेसला लिया है कि एसएमसी अध्यापकों को दस दिन की कैजुअल लीव दी जाएगाी। इन शिक्षको के लिए रहत की खबर है और प्रदेश में एनटीटी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी |
Recent Comments