News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के अन्तर्गत आज विकासखंड पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत बद्रीपुर व जामनीवाला तथा विकास खंड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया पंजोड व कांडो भटनोल में फोक मीडिया कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया।
कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में विभिन्न गतिविधियों के लिए एक करोड़ रूपये तक के निवेश पर 25 प्रतिशत उपदान देने, महिलाओं को 30 व विधवाओं को 35 प्रतिशत तक का उपदान दिए जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गये नुक्कड नाटक में महिला कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत किराए में छूट देने का भी जिक्र किया।
उन्होेने बताया कि महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है इस योजना के तहत मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान जन मंच,मुख्यमंत्री सहारा योजना, हिमकेयर आदि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई व इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम जन को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बद्रीपुर के प्रधान राजवीर सिंह,सचिव लेख राज व पंचायत सदस्य रामलाल, सुखवीर सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Recent Comments