Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 25, 2025

प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उप मंडल स्तरीय पुलिस अधिकारियों की बैठक

 

News Portals सबकी खबर (पोंटा साहिब )

प्रदेश  में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उप मंडल स्तरीय पुलिस अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को पांवटा में आयोजित की गई। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में अंतरराज्यीय बैरियरों, नाकों पर चौकसी को लेकर मंथन हुआ।बैठक में थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान, थाना प्रभारी माजरा गुरमेल सिंह, उप निरीक्षक पुरुवाला थाना प्रताप परमार समेत शिलाई, पुलिस चौकियों और यातायात पुलिस के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।

इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है। डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए अंतर राज्य सीमा बैरियरों, नाकों में यमुना घाट, हरिपुरखोल, खोदरी माजरी, जोंग, किलोड, मीनस को मजबूत करने की योजना बनाई जा रही है। चुनाव के दौरान लोगों को अपने हथियार पुलिस स्टेशनों में जमा करवाने होंगे।
बैठक में अवैध नशीली दवाओं के व्यापार, अवैध शराब की तस्करी, जुआ, वन लकड़ी तस्करी करने वालों पर नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई करने पर मंथन हुआ। बैठक में नगर परिषद के वार्ड सदस्यों और पंचायत प्रधानों के साथ भी बैठकें करने का निर्णय लिया गया।

Read Previous

हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने से सिरमौर के गुर्जर समुदाय में नाराजगी

Read Next

विश्व महिला क्रिकेट के शीर्ष गेंदबाजों में 13वें पायदान पर हिमाचल की बेटी रेणुका

Most Popular

error: Content is protected !!