News Portals सबकी खबर(पोंटा साहिब)
प्रदेश के गिरिपार क्षेत्र के सतौन में शनिवार को नए डिग्री कॉलेज का शुभारंभ हो गया। पहले दिन इस कॉलेज में एक बच्चे ने दाखिला लिया। इस कॉलेज में तीन प्राध्यापकों की तैनाती की गई है।इस मौके पर श्री गुरु गोबिंद राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद पटियाला, सहायक प्रोफेसर डॉ. जयचंद शर्मा, संदीप, अधीक्षक नरेश बत्रा ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन का दौरा किया जहां पर कक्षाएं शुरू करने को लेकर व्यवस्था बनाई गई।
इससे पूर्व सतौन पंचायत में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षाओं के संचालन के लिए सतौन में कॉलेज चलाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक कॉलेज का भवन नहीं बनता तब तक कॉलेज की कक्षाएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन में लगाई जाएंगी। इसके अलावा जब भी भवन व अन्य किसी भी प्रकार की कोई जरूरत पड़ेगी तो उस समय पंचायत हर प्रकार का सहयोग करेगी।
इस मौके पर पंचायत प्रधान ममता देवी, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, कुलदीप शर्मा, उपप्रधान गुलाब सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन के प्रधानाचार्य दीपचंद शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दयाराम और सुखदेव आदि मौजूद रहे।
Recent Comments