News Portals सबकी खबर (नाहन) प्रवेश कुमार
जिला सिरमौर के मिड डे मील, यूनियन की एक विशेष बैठक बकरास ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला जरवा में आज हिमाचल प्रदेश M.D.M यूनियन अध्यक्ष राजपाल शर्मा , के अध्यक्षता में संपन्न हुई| इस बैठक में लगभग 150 वर्कर ने भाग लिया तथा सभी वर्कर ने रोष जताया है| कि 18 वर्ष में मिड डे मील वर्कर, के बारे में सरकार ने अभी तक कुछ भी नहीं सोचा है |जबकि लगते राज्य पंजाब व हरियाणा में M.D.M वर्कर का वेतन 7000 रुपए है जब कि हिमाचल सरकार ने मिड डे मील वर्कर का वेतन मात्र 3500 रुपए दे रही है |
वर्कर कि मांग है कि मिड डे मील वर्कर का वेतन 10500 रुपए किया जाए और मिड डे मील योजना को ठेके पर देने व एन. जी. ओ. के हवाले करने के फैसले को वापस लिया जाए| स्कूल में 25 बच्चों की शर्त को हटाया जाए व प्रत्येक स्कूल में कम से कम 2 वर्कर रखे जाए| 10 महीने की वजह मिड डे मील, वर्कर को 12 महीने का वेतन दिया जाए व छुट्टियों का प्रावधान किया जाए और स्थाई नीति बनाई जाए|आने वाले समय मैं जो सरकार M.D.M वर्कर के हितों की रक्षा करेंगी 23 हजार M.D.M वर्कर उसी सरकार का सहयोग करेंगी| इस मोके पर मिड डे मील प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, विपिन कुमार ,बबली शर्मा, नरेंद्र सिंह, ममता देवी, टीना, सुरेंद्र ,वीरेंद्र, सुमित्रा, मोहर सिंह, नेत्र सिंह ,सुमित्रा, अनिल कुमार, पिंकी लालटा, जय प्रकाश, दीपो शर्मा, छुमा देवी ,बलवीर सिंह, गुलाबी देवी, रेखा देवी, जीवन सिंह आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments