News portals-सबकी खबर (पावटा साहिब) जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र गिरिखंड से तालुक रखने वाली एक और छात्रा ने कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां कहावत चरितार्थ हो रही है कि हौंसले बुलंद हो तो आंधियों में चिराग जल जाया करते है। कुछ ऐसा ही कारनामा कुनैर -धमौन की रवीना ने दिखाया है। रवीना, रामलाल की बेटी है और राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा यूजीसी नेट जेआरएफ यूनिवर्सिटी से हिंदी विभाग मै पीएचडी के लिए चयन हुआ है।बताया जा रहा है कि यह रवीना का साहित्य के प्रति लगाव व परिश्रम का परिणाम है। रवीना, गिरिखंड क्षेत्र से अपने गांव की अकेली ऐसी छात्रा है। इसलिए एरिया में खुशी का माहोल है। रवीना को यह मुकाम हासिल करने के लिए दुर्गम क्षेत्र व कठिनाई का सामना करना पड़ा है। आर्थिक, सामाजिक, और क्षेत्र की परिस्थितियों का सामना करते हुए यह बाला थकी, हारी नही और अपनी मेहनत को लगातार जारी रखा।
रवीना ने स्नातक की परीक्षा श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से पूर्ण करने के बाद स्नातकोत्तर की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से की है। और अब डाक्टर बनकर क्षेत्र और जिला का नाम रोशन करेंगी।
Recent Comments