News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों को आम जन तक पंहुचाने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विकास खंड पांवटा की ग्राम पंचायत माजरा, धौलाकुआं व शिलाई की ग्राम पंचायत द्राबिल व मिल्लाह में फोक मीड़िया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलाकारों ने गीतों व लोक नृत्य से जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख तक का निशुल्क उपचार किया जा रहा है, अब स्वास्थ्य कार्ड भी 3 वर्षो के लिए बनाया जायेगा तथा इसका नवीकरण वर्ष भर किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त गंभीर बीमारियों के इलाज में गरीबों की सहायता के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष का गठन किया गया हैै जिसके द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया कि जननी सुरक्षा योजना प्लस के अन्तर्गत अस्पताल में प्रसव करवाने पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
Recent Comments