News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा Giripar की करीब 1.60 लाख की स्वर्ण आबादी को Shedule Tribe Status दिए जाने से उत्साहित Hati Samiti द्वारा पिछले 3 दिनों मे उपमंडल शिलाई व संगडाह जगह धन्यवाद Rally का आयोजित किया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले केंदीय हाटी अध्यक्ष डॉ अमीचंद कमल के गांव शामरा गांव में Thanks Rally अथवा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे बोगधार इलाके की 7 पंचायतों के हाटी समिति सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शरीख हुए हाटी समिति महासचिव कुंदन शास्त्री पारंपारक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। महासचिव कुंदन शास्त्री ने कहा कि, BJP के नैत्रित्व वाली प्रदेश व केंद्र सरकार ने 55 साल पुरानी अनुसुचित जनजाति दर्जे की मांग पूरी कर Giripar की करीब 1.60 लाख की स्वर्ण अथवा खश व भाट आबादी को ऐतिहासिक सौगात दी है। हाटी समिति के अध्यक्ष डाल अमीचंद कमल ने संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे की इतना बड़ा काम होगा।
मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाटी समुदाय के लाखों लोगों की यह पीढ़ा समझी और 55 वर्षो के बाद हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित घोषित करवाया। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना वादा पूरा कर दिया है और अब ऋण चुकाने का समय आ गया है। इस लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में ही हम यह ऋण अदा कर सकते है।
Recent Comments