News portals- सबकी खबर (चंबा)
हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के होली तहसील के तहत ग्राम पंचायत ग्रोंडा के फेर नाला में अचानक बादल फटने से आई बाढ में बुधवार को 55 भेड-बकरियां बह गईं। इसमें से करीब 2 दर्जन भेड़-बकरिया मृत अवस्था में पायी गई है जबकि शेष भेड़-बकरियों का कुछ पता नही लग पाया है |जानकारी के अनुसार ग्रोंडा गांव के निवासी धनिया राम पुत्र टिपू राम, दलीप चंद पुत्र पाल राम और जय सिंह पुत्र डुमणू राम अपनी भेड-बकरियां के साथ फेर गोठ में डेरा लगाए हुए थे।
गददी कल्याण बोर्ड के सदस्य राजीव कुमार की सूचना पर पशुपालन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके का दौरा कर नुक्सान का जायजा लिया है। बुधवार शाम को अचानक जोरदार बारिश के साथ बादल फटा और इससे आई बाढ में 55 भेड़-बकरिया बह गई |
इसी दौरान वहां मौदूद भेडपालकों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई| गांव में पहुंच कर स्थानीय पंचायत की प्रधान सीमा देवी और गददी कल्याण बोर्ड के सदस्य राजीव कुमार को इसके बारे में सूचना दी। इसके पश्चात् पशुपालन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग को भी घटना के बारे में सूचना दी | सुचना प्राप्त होते ही प्रशासन की एक संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया । पशुपालको का काफी नुक्सान हुआ है |
Recent Comments