News Portals सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश में मौसम के परिर्वतन के चलते वायरल फीवर और संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बड़ी संख्या में बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज नाहन की बाल ओपीडी में रोजाना 150 तक पहुंच रही है। वहीं शिशु वार्ड में भी दाखिल नौनिहालों की संख्या में इजाफा हुआ है। अधिकतर बच्चे, सांस, बुखार, खांसी और कोल्ड के चलते उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक बच्चों की जांच कर उन्हें दवाइयों के साथ उचित परामर्श और मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। वहीं सांस और गंभीर रूप से बीमार बच्चों को शिशु वार्ड में दाखिल कर उनका उपचार भी किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में नाहन के अलावा जिले के अन्य इलाकों से मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश बिष्ट ने बताया कि दिनों मौसम परिवर्तन के चलते बुखार और संक्रमण के मरीज बढ़े हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक हैं। उन्होंने बताया कि दवाइयों के साथ-साथ अन्य सावधानियां भी बरतें। सभी जरूरी तौर पर मास्क पहनें। इसके अलावा बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं। साफ-सफाई रखें, बच्चों को बारिश में भीगने न दें। बीमार व्यक्ति से बच्चों की दूरी बनाकर रखें। ठंडा पानी, आइसक्रीम, शीतल पेय पदार्थ का सेवन न करने दें।
Recent Comments