News portals- सबकी खबर (कुल्लू) स्पीती के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल में एडीसी अभिषेक वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया | निरिक्षण में पाया गया कि कार्यकारी हैडमास्टर छेरिंग दोरजे स्कूल में अनुपस्थित थे | स्कूल रिकॉर्ड से यह पता लगाया गया कि हेडमास्टर बिना अवकाश के अनुपस्थित थे |अटेंडेंस रजिस्टर में कार्यकारी हेडमास्टर छेरिंग दोर्जे 22 और 23 सितंबर की भी उपस्थिति नहीं थी। वही, स्कूल में कुल 7 शिक्षक है इनमे से नात्र 2 शिक्षक स्कूल में उपस्थित थे | एडीसी अभिषेक वर्मा ने स्कूल में और निरक्षण किया, तो पिछले कुछ दिनों से स्कूल में मिड डे मील का खाना भी नहीं बन रहा था।खाना बनाने वाला स्टाफ भी अनुपस्थित था, इसके साथ ही किचन पर भी ताला लटका हुआ था। हेडमास्टर ने स्कोल में कोई भी संयम नही रखा है | उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारी को नही निभाया है , ऐसी स्थिति में सीसीएस कंडक्ट रूल 1964 के नियम 3 के तहत उक्त शिक्षक के खिलाफ कारवाई अमल में लाई गई। स्थानीय नंबरदार पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त शिक्षक इससे पहले भी इसी तरह के कार्य करते आये है | शिक्षक से जब फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उसने स्वयं फ़ोन भी नही उठाया |
उसकी बहन और बेटी ने फ़ोन उठाया | उक्त शिक्षक के खिलाफ सिंगल लाइन प्रशासन में एडीसी ने सीसीएस सीसीए रूल 1965 के तहत कार्यकारी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। विद्यालय में अनुशासन ही नही है | जब एडीसी अभिषेक वर्मा द्वारा निरिक्षण किया गया तो एक भी बच्चा विद्यालय में उपस्थित नही था
Recent Comments