News portals- सबकी खबर (नाहन) जिला सिरमौर के पच्छाद उपमण्डल में बारिश ने कहर मचाया है कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई।मानगढ़ में बादल फटने से भारी तबाही की आशंका है।वहीं बडू साहिब मे बारिश ने तांडव मचाया है। यहां एक सफाई कर्मी की मौत हो गई है। रविवार को करीब 6:30 बजे के आसपास भारी बारिश और बिजली की कड़कड़ाहट के बाद फटे बादल से मानगढ़ नाला और बड़ू नाला भारी बाढ़ के साथ अकाल अकादमी बडू साहिब के कैंपस में घुस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा साहिब के बाहर यूनिवर्सिटी तक खड़े तमाम वाहन और नीचे की ओर बेसमेंट के साथ खड़े तमाम वाहन बाढ़ के पानी में बह गए हैं। इसी दौरान भारी फ्लड का पानी जब हॉस्टल के नीचे बेसमेंट में पहुंचा तो वहां करीब तीन से 4 फुट पानी खड़ा हो गया| बडू साहिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेसमेंट में करंट फैल गया जिसकी चपेट में एक सफाई कर्मचारी आ गया।बताया जा रहा है सफाई कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही बडू साहिब प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पूरी लाइट को डिस्कनेक्ट भी कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि समय रहते बडू साहिब प्रबंधन गुरुद्वारा साहिब के सेफ हॉल में ना ले जाता तो तबाही का मंजर और भयानक होता।इस बड़ी आपदा की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक रीना कश्यप भी बडू साहिब की ओर रवाना हुई मगर मुख्य रोड का पुल व रास्ता टूट जाने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। राजगढ़ प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिल चुकी थी मगर चारों तरफ से रास्ता टूट जाने के कारण कोई भी रेस्क्यू टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है। बडू साहिब के प्रमुख काका वीर का कहना है कि इस आपदा में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे व कर्मचारी सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि दरबार हॉल के सामने की सड़क से नीचे की ओर लगभग सभी कमरों में फ्लड का पानी और कीचड़ आदि भर गया है। उन्होंने बताया कि सड़क पर खड़े वाहन पानी में बह गए हैं। कुल कितने वाहन बहे हैं और कितना नुक्सान हुआ है इसका अभी कोई अनुमान नहीं है।उन्होंने यह भी बताया कि अभी चारों तरफ अंधेरा फैला हुआ है बिल्डिंग आदि सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन के साथ उनका बराबर संपर्क बना हुआ है खाने-पीने आदि की व्यवस्था बच्चों आदि के लिए कर दी गई है। वही ग्रामीण क्षेत्र में कितना नुक्सान हुआ है इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।
Recent Comments