News portals- सबकी खबर (लाहौल- स्पीति ) हिमाचल प्रदेश बीते दिनों से बर्फ़बारी होने से सड़के बाधित हो गई थी | परन्तु, आज बारालाचा दर्रा में बर्फबारी से बंद सामरिक महत्व का मनाली-लेह मार्ग तीन दिन बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है। आज सुबह बड़ी संख्या में वाहनों को दोनों तरफ से आरपार किया गया है।इससे लोगो की यह समस्या खत्म हो गई है | वही, मार्ग बहाल होने से पर्यटक अब खूबसूरत वादियों को निहार सकेंगे। परन्तु अभी भी कई मार्ग बंद पड़े है | इसमें दारचा-शिंकुला के साथ उदयपुर-पांगी-किलाड़ मार्ग अभी बंद है। भूस्खलन से कुल्लू-लाहौल की बंद सड़कों को बहाल करने का काम भी शुरू कर दिया है।
उधर , मौसम के खराब हालातो से कुल्लू जिला में सेब और अनार से सीजन करीब छह दिनों तक प्रभावित रहा, जबकि लाहौल में आलू निकालने का काम प्रभावित रहा।
Recent Comments