News Portals सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में मोटरसाइकिल के साइलेंसर निकाल कर मटरगश्ती करने वाले सिरफिरे युवाओं पर शिकंजा कसा दिया है जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अधीक्षक ने नाहन शहर में ट्रैफिक पुलिस वाहन पुलिस थाने की टीम को कड़े निर्देश जारी किए थे जो भी दो पहिया वाहन चालक अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर का साइलेंसर निकाल कर घूम रहा है ऐसे वाहन चालकों के तुरंत चालान कर उनके मोटरसाइकिल या अन्य वाहन में लगे उपकरण को निकाला जाए जिसके बाद नाहन पुलिस टीम हरकत में आई है तथा नाहन शहर में ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 15 मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर चालान किए है।
बता दे कि जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रमन कुमार मीणा को सूचना मिली कि नाहन शहर में कुछ युवकों व व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मोडिफाई करवाकर उसमें साधारण साइलेंसर की जगह तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर फिट किए हुए हैं। जिस कारण शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है । इसी कड़ी में पुलिस थाना सदर नाहन के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पाल व प्रभारी यातयात नाहन एएसआई राम लाल ने ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 15 मोटर साइकिलों के चालान कर जब्त किए गए हैं । इन सभी मोटर साइकिल के साइलेंसर निकालकर कार्रवाई की गई । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।
Recent Comments