News Portals सबकी खबर(शिमला)
प्रदेश कि जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जिला शिमला के सडक़ों और बागबानों के मुद्दे प्रमुखता से गूंजे। जिला परिषद शिमला की त्रैमासिक बैठक बुधवार को बचत भवन में जिप अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 15वें वित्तायोग की मनरेगा शेल्फों को पारित किया गया तथा शिमला में जिला परिषद भवन के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया और जिला परिषद सदस्यों से सीधा संवाद स्थापित किया। बैठक में जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलुनी ने रामपुर उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों एवं शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों का मामला उठाया।
बता दे कि सेब सीजन में मार्ग पर लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत आ रही है। यहां पर सेब से लदे कई ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुए है। बीते दिनों हुई जिला परिषद की बैठक में भी इस बारे में प्रश्न लगाए गए थे, लेकिन इस पर अभी तक अधिकारियों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है और न ही काम शुरू किया है। जिप अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने ज्यूरी में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की। जिप सदस्य कौशल मुंगटा ने एपीएमसी मार्केट यार्ड एवं फल मंडियों के रखरखाव का मामला उठाया और शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की। उन्होंने एपीएमसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक न तो बागबानों का बकाया दिया गया है और न ही एपीएमसी द्वारा स्टोर बनाने पर कोई पैसा खर्च किया जा रहा है।
Recent Comments