Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

विधानसभा चुनावों में शराब पर नजर, माफिया पर नकेल कसने के लिए अन्य राज्य के संग रणनीति

News Portals सबकी खबर(शिमला) 

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर नकेल की तैयारी की है। प्रदेश ने पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के साथ मिलकर साझा टीमों का गठन किया है। यह टीमें सीमावर्ती इलाकों में गश्त करेंगी और उन तत्त्वों पर नजर रखेंगी, जो प्रदेश की सीमा में दाखिल हो सकते हैं। तमाम राज्यों की एक हाई लेवल मीटिंग आयोजित की गई है। इस मीटिंग में प्रदेश के मौजूदा हालात और विधानसभा चुनाव के दौरान पेश आने वाली स्थिति पर चर्चा की गई है। दरअसल, प्रदेश में दाखिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से दर्जनों चोर रास्ते हैं और इन रास्तों से अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर पूर्व में होती रही है। पंजाब और चंडीगढ़ में शराब सस्ती और मिलावटी होने से इसकी तस्करी प्रदेश में होने की संभावना है। राज्य आबकारी और कराधान विभाग ने इस तस्करी पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में मुस्तैदी बढ़ाने का फैसला किया है, जबकि राज्य के बाहर एक बड़ा नेटवर्क बनाने की भी चर्चा की गई है। ताकि अवैध शराब को लेकर कोई बड़ी हलचल होती है, तो इसे जल्द ही ट्रेस किया जा सके।

इसके साथ ही आबकारी एवं कराधान विभाग आगामी दिनों में पुलिस की भी मदद लेने जा रहा है। जो चौकियां या थाने प्रदेश की सीमा पर हैं, उन्हें विभाग की टीम के साथ जोड़ा जाएगा। बता दे कि इस बैठक के बाद सभी राज्यों ने एक-दूसरे की मदद का आश्वासन दिया है और अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे नेटवर्क को जल्द ध्वस्त करने की बात कही है। गौरतलब है कि हिमाचल में अवैध शराब का मामला बड़ा विषय रहा है। बीते दिनों मंडी में अवैध रूप से बनी जहरीली शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद विभाग ने पूरे प्रदेश में दबिश अभियान चलाया था और इस अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बनाई जा रही शराब बरामद की गई थी। अब ऐसा ही अभियान एक बार फिर विभाग विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छेडऩे जा रहा है।

आबकारी एवं कराधान विभाग के राज्य आयुक्त युनुस ने बताया कि प्रदेश में शराब माफिया पर नकेल कसने की तैयारी हो चुकी है। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से भी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई है। बैठक में जो इनपुट सामने आए हैं उनके आधार पर विभाग अभियान चलाएगा।

Read Previous

पालर पंचायत की महिलाओं को मिले 4 लाख के कृषि उपकरण

Read Next

गिरिपार के दोनों Congress MLA जातीय ध्रुवीकरण की कोशिश से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे – बलदेव तोमर

error: Content is protected !!