News Portals सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन की करीब 55 हजार लोगों की आबादी की पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए जिला सिरमौर के जल शक्ति मंडल नाहन के अधिकारी व तमाम कर्मचारी दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। भारी बारिश हो या सर्दी की भीषण गर्मी के अलावा पसीना निकालने वाली गर्मी जल शक्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नाहन शहर की पीने के पानी की समस्या को दूर करने में सफल हो चुके हैं। हालत यह है कि नाहन शहर में अब किसी भी हिस्से में पीने के पानी की समस्या नहीं है। जल शक्ति मंडल नाहन के पास नाहन में करीब 12 हजार पीने के पानी के कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन पर करीब चार से पांच सदस्यों का परिवार निर्भर माना जाता है।
ऐसे में सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन शहर के करीब 55 हजार की आबादी को प्रतिदिन जल शक्ति विभाग पीने का पानी उपलब्ध करवा रहा है। नाहन शहर के लिए सबसे अहम पेयजल योजना गिरि उठाऊ पेयजल योजना है। करीब 55 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस योजना से नाहन शहर की दशकों पुरानी पेयजल समस्या का पूरा तरह से निपटारा हो गया है। गिरि उठाऊ पेयजल योजना से नाहन शहर के लिए प्रतिदिन 44 लाख लीटर पानी नाहन पहुंच रहा है। यह योजना नाहन शहर की केंद्र योजना है। इसके अलावा करीब 100 साल से भी अधिक पुरानी नेहरस्वार ग्रेवटी योजना से शहर को प्रतिदिन आठ से नौ लाख लीटर पानी लिफ्ट किया जा रहा है।
बता दे कि फिलहाल त्रिलोकपुर में माता बालासुंदरी मंदिर में चल रहे नवरात्र मेले के दौरान क्योंकि पेयजल आपूर्ति की जानी है ऐसे में खैरी उठाऊ पेयजल योजना का पानी नाहन शहर के लिए लिफ्ट नहीं किया जा रहा है। नाहन शहर की यदि बात की जाए तो शहर में जल शक्ति विभाग के 12 कनेक्शन हैं। इन कनेक्शन के माध्यम से करीब 55 हजार लोगों को प्रतिदिन पेयजल सप्लाई की जा रही है। गिरि उठाऊ पेयजल योजना में अलग-अलग स्थानों पर दो बड़े स्टोर टैंक बनाए गए हैं जिसमें जैथल में 44 लाख लीटर का एक बड़ा स्टोर टैंक है जिसमें पानी स्टोर कर शहर की सप्लाई पूरी की जाती है।
जल शक्ति मंडल नाहन के सहायक अभियंता ईं. मनित भारद्वाज ने बताया कि शहर के बड़े स्टोर टैंक को आपस में कनेक्ट कर दिया गया है, ताकि आपात स्थिति में यदि एक टैंक की सप्लाई कम रहती है तो दूसरे टैंक में उसमें पानी की सप्लाई की जा सके। इसके अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्टोर टैंक बनाए गए हैं। शहर में पीने के पानी की समस्या किसी हिस्से में न रहे इसके लिए शहर में स्टोर टैंक के लिए नए स्थान भी ढूंढे जा रहे हैं।
Recent Comments