News Portals सबकी खबर(सिरमौर)
प्रदेश में धान के समर्थन मूल्य में इस बार 100 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। सरकार ने इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। पिछले साल 1960 रुपये प्रति क्विंटल धान की फसल की खरीद की गई थी। सिरमौर में अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में धान खरीद शुरु होगी। इसके लिए हरिपुर टोहाना, कालाअंब और धौलाकुआं में तीन खरीद केंद्र बनाए गए हैं।
बता दे कि कृषि अनाज मंडी समिति सिरमौर का दावा है कि धान खरीद के लिए अपने स्तर की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं, लेकिन किसानों का कहना है कि अभी केंद्रों पर अभी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पिछले साल भी इसको लेकर कई दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं। बता दें कि पिछली बार जिला सिरमौर में धान खरीद का कुल लक्ष्य 1.52 लाख क्विंटल रखा गया था। पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना केंद्र में सबसे ज्यादा खरीद हुई थी।
इस बार कुल खरीद का लक्ष्य भले ही 1.83 लाख क्विंटल रखा गया है, लेकिन जिला में सबसे ज्यादा धान उत्पादन वाले पांवटा साहिब क्षेत्र में फसल के वायरस की चपेट में आने से औसतन 50 से 60 फीसदी तक नुकसान हुआ है। किसानों के लिए थोड़ी राहत वाली बात ये है कि पिछले साल से किसानों को एमएसपी में वृद्घि होने पर अब 100 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा। सिरमौर में इस बार भी एफसीआई धान की खरीद करेगी। कालाअंब में एफसीआई का अपना गोदाम भी है।
कृषि उपज समिति मंडी सिरमौर के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने बताया कि धान खरीद की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बार जिला सिरमौर में धान खरीद का लक्ष्य 1.80 लाख क्विंटल रखा गया है। किसानों को धान खरीद एमएसपी 2060 रु पये प्रति क्विंटल मिलेगा। अक्तूबर के प्रथम सप्ताह से खरीद शुरु कर दी जाएगी।
Recent Comments