News portals- सबकी खबर (संगड़ाह) राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् संगड़ाह इकाई द्वारा हाल ही में उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण के संदर्भ में महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर देश की धीमी गति से चलने वाली न्यायिक प्रणाली के प्रति रोश प्रकट किया। छात्रों ने देश के सर्वोच्च न्यायालय से मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार हो रही अनैतिक घटनाओं के प्रति दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र सजा मिलनी चाहिए उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड के संदर्भ में दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
कार्यक्रम के उपरांत छात्र संगठन का जत्था उप मंडल अधिकारी संगड़ाह कार्यालय पहूंचा जहां पर उप मंडल अधिकारी के अवकाश पर होने पर नायब तहसीलदार कृष्ण लाल चोहानको ज्ञापन सौंपा।
Recent Comments