News Portals सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश सरकार का बिजली विभाग का जिला सिरमौर विंग सरकार के राजस्व के लिए कमाऊ पूत बना हुआ है। स्टाफ व संसाधन की कमी के बावजूद जिला सिरमौर में बिजली विभाग जहां कठिन भौगोलिक स्थिति के बावजूद भी उपभोक्ताओं के घर-घर पर सेवाएं दे रहे हैं तो वहीं जिला सिरमौर को शत्-प्रतिशत बिजली आपूर्ति भी उपलब्ध करवाई जा रही है। आंधी, तूफान, बारिश, सर्दी हो या गर्मी बिजली विभाग के कर्मी 24 घंटे उपभोक्ताओं की सेवाओं के लिए तत्त्पर रहते हैं। जिला सिरमौर में बिजली विभाग के तीन मंडल लंबे समय से कार्य कर रहे हैं।
जिला में बिजली विभाग के तीन नए मंडल भी खोल दिए गए हैं। ऐसे में जिला सिरमौर के लोगों को निकट भविष्य में बेहतरीन सुविधाएं मिले इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। जिला सिरमौर में दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र ऐसे हैं जो हिमाचल ही नहीं अपितु पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब दो ऐसे औद्योगिक क्षेत्र हैं जहां पर 850 छोटे, मध्यम व बड़े उद्योग स्थापित हैं। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से बिजली विभाग व सरकार को जहां मासिक 45 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है तो वहीं औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से भी प्रतिमाह करीब 30 करोड़ रुपए का राजस्व मिल रहा है। इसके अलावा जिला सिरमौर के अन्य हिस्सों में स्थित घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं से भी बिजली बोर्ड को प्रतिमाह पांच करोड़ रुपए के आसपास का राजस्व प्राप्त हो रहा है।
जिला सिरमौर में यदि बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की बात की जाए तो जिला सिरमौर में 1.72 लाख व्यवसायिक व घरेलू उपभोक्ता हैं। सिरमौर जिला में 1.40 लाख के आसपास डोमेस्टिक उपभोक्ता तथा 32 हजार के आसपास कमर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली विभाग सेवाएं दे रहा है। इन योजनाओं पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा रही है। बिजली विभाग जिला सिरमौर के नाहन सर्किल के अधीक्षण अभियंता ईं. दर्शन ठाकुर ने बताया कि बिजली विभाग का प्रयास है कि जिला सिरमौर के तमाम उपभोक्ताओं को घरद्वार पर बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हों।
बता दे कि सिरमौर जिला के 1.72 लाख घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं को बिजली विभाग सेवाएं उपलब्ध कर रहा है। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व पांवटा साहिब के 850 के आसपास उद्योगों को बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। बिजली विभाग को प्रतिमाह करीब 80 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है।
Recent Comments