Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

April 10, 2025

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए – ऊर्जा मंत्री

News portals- सबकी खबर (नाहन) वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों को पेयजल, सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेश सरकार द्वारा जिला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर 82 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख रामचौधरी ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में दो एसडीएम कार्यालय तथा दो खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय क्रियाशील हैं जिसका पूरा श्रेय वर्तमान प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जाता है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने की दशकों पुरानी मांग को केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से ही साकार किया है। उन्होंने आज ग्राम पंचायत सतौन, नाया पंजोर तथा पनोग की विभिन्न बस्तियों में पेयजल उपलब्ध करवाने की 4.53 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम पंचायत दुगाना की हरिजन बस्ती, इन्डोली पटनी तथा अन्य बस्तियों के लिए 1.12 करोड़ रुपये की उठाउ पेयजल योजना, ग्राम पंचायत बकरास के लिए 29.79 लाख रुपये की बहाव पेयजल आपूर्ति योजना और ग्राम पंचायत बाली कोटी के तहत बोबरी क्षेत्र की बस्तियों के लिए 27.49 लाख रुपए की उठाउ पेयजल आपूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया। ऊर्जा मंत्री ने जल शक्ति विभाग की टिम्बी बाजार में 1.10 करोड़ रुपये से निर्मित निरीक्षण हट, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिलाई, नव स्तरोन्नत फायर स्टेशन का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से नव स्तरोन्नत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शुभारम्भ किया। इस भवन के लिए 2.50 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके पश्चात सुख राम चैधरी ने खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी शुभारम्भ किया।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की शिलाई विधानसभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाते हुए बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री ने आज विद्युत मंडल कार्यालय शिलाई का शुभारम्भ किया और आज से ही अधिशासी अभियंता कार्यालय को क्रियाशील कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत उपमंडल कफोटा का भी विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर भी उपस्थिति रहे। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विद्युत मंडल पांवटा साहिब के अंर्तगत लगभग 76000 उपभोगता हैं। क्षेत्रफल के अनुसार विद्युत मंडल पांवटा साहिब 985.89 वर्ग किलोमीटर में फैला है व शिलाई जैसे दुर्गम स्थान से अपनी शिकायत व मांगे लेकर आम जन मानस को करीब 80 किलोमीटर का सफर तय कर पांवटा साहिब जाना पड़ता था। विद्युत मंडल शिलाई के सृजित होने से आम जन मानस को सुविधा प्राप्त होगी। नव सृजित विद्युत मंडल शिलाई में अधिकार क्षेत्र लगभग 226 वर्ग किलोमीटर होगा व इस नए मंडल में कुल 21285 उपभोक्ता शामिल किये गये हैं। विद्युत मंडल शिलाई के अंतर्गत विद्युत उपमंडल सतौन, शिलाई, पनोग एवं नव सृजित विद्युत उपमंडल कफोटा होंगे। इसी प्रकार, नव सृजित विद्युत उपमंडल कफोटा में कुल 4137 उपभोक्ता शामिल किये गये हैं तथा इसमें कुल तीन अनुभाग क्रमशः विद्युत अनुभाग जाखना, टटीयाना एवं कफोटा होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम राकेश सिंगा, डी.एस.पी. वीर बहादुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कुलदीप राणा, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी,अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विशाल जसवाल, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पी.के. ऑप्रिती, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. के एल भगत  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । 

Read Previous

150 सुरक्षा जवान और सुपरवाईजर पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार

Read Next

प्रदेश के लाहौल-स्पीती में भूकंप के झटके महसूस किए गए , रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही तीव्रता

error: Content is protected !!