News Portals सबकी खबर (संगड़ाह)
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु महा विद्यालय संगड़ाह में शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला सिरमौर निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव आईकन दिलीप सिरमौरी ने महाविद्यालय संगड़ाह में गीतों एवं नटीयों के माध्यम से छात्रों को मतदान के महत्व बारे विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जिस प्रकार सिरमौर के युवा हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं उसी प्रकार मतदान करने में भी अन्य जिलों से आगे बढ़कर शत प्रतिशत मतदान कर अपना सहयोग प्रदान करें।
बता दे कि उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मतदान के प्रति नकारात्मक सोच होती है उसे आप लोगों ने बदलना है।इस दौरान तहसीलदार राजीव रांटा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सिरमौर आइकन दलीप सिरमौरी को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
निर्वाचन कानून गोह सुखदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप कार्यक्रम एक दशक पूर्व निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किया गया जिसके उपरांत मतदाताओं की मतदान करने में भारी वृद्धि हुई है।
सिरमौर आइकन दलीप सिरमौरी ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मतदान के महत्व को नदियों एवं गीतों के माध्यम से बताते हुए अपने पहले गीत हिमाचल में आए चुनाव नए जवान करो मतदान करो मतदान, तेरी शांगरी कुलवा री देईए, काला बाशो काउआ तेरे आंगणे आदि दर्जनों गीत गाकर छात्रों का भरपूर मनोरंजन करते हुए दोपहर बाद तक नचाए रखा।
Recent Comments