Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 3, 2025

माजरा में प्री आर्मी रैली टिप्स में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर भाग ,आर्मी में भर्ती होने के लिए हर संभव प्रशिक्षण देंगे,पूर्व सैनिक सुरेश कुमार ।

न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
उपण्डल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र माजरा में बढ़ते नशे को रोकने  के लिए रविवार को युवाओं के बीच प्री आर्मी रैली टिप्स का आयोजन किया गया । प्री आर्मी रैली टिप्स का आयोजन निरंजन सिंह की अध्यक्षता किया।
इस रैली में युवकों ने अधिक से अधिक संख्या में ग्राम माजरा के पास श्री संत रविदास के मंदिर के पास ग्राउंड परिसर में एकत्रित हुए और रैली में हिस्सा लिया ।इस मौके पर पूर्व सैनिक सुरेश कुमार ने बताया कि युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए व हमेशा तत पर रहेंगे तथा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए युवाओं को आर्मी में भर्ती होने के लिए हर संभव प्रशिक्षण देंगे। जिससे की क्षेत्र के युवा देश सेवा में सहयोग कर सकें। तथा नशें के दुष्प्रभाव से बचाया जाएगा।माजरा में इस रैली में कोटडी व्यास के नवयुवक कुमार,सुनील कुमार, राकेश कुमार ,दौलत सिंह,ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Read Previous

भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने जानी वानिकी तकनीक व वन अधिनियमों की बारीकियां। पांवटा डीएफओ कुनाल ने दिए प्रशिक्षुओं को बेहतरीन टिप्स

Read Next

माजरा के घूंघलो गांव में कांग्रेस मंडल ने लगाए ड़ॉ राजीव बिंदल मुर्दाबाद के नारे।

Most Popular

error: Content is protected !!