Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 17, 2025

लिफ्ट की उद्घाटन पट्टिका हटाने पर हंगामा, धरने पर बैठ गए पूर्व पार्षद

News Portals सबकी खबर(शिमला)

प्रदेश कि राजधानी शिमला के मालरोड पर छह साल पुरानी लिफ्ट की उद्घाटन पट्टिका हटाने को लेकर सोमवार को खूब हंगामा हुआ। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के नाम वाली इस उद्घाटन पट्टिका को सोमवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने हटवा दिया। विभाग यहां शौचालय के लिए सीढ़ियां बना रहा है। ठेकेदार के मजदूरों ने यह पट्टिका उतारकर यहीं सड़क किनारे रख दी। दोपहर करीब 12:00 बजे लोअर बाजार से पार्षद रहे इंद्रजीत सिंह यहां से गुजरे।
पूर्व सीएम के नाम वाली 2016 की उद्घाटन पट्टिका सड़क पर देखकर मजदूरों से पूछा कि इसे क्यों हटाया गया। जवाब नहीं मिला तो नगर निगम आयुक्त से संपर्क किया। आयुक्त को इसकी जानकारी नहीं थी। इंद्रजीत ने इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया। यहां से जवाब मिला कि सीढ़ियां बनाने के लिए पट्टिका हटाई है। इस पर इंद्रजीत भड़क गए और मौके पर ही धरने पर बैठ गए। बोले कि चुनावी साल में भाजपा सरकार पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के किए कामों को छिपाने के लिए ऐसा कर रही है।

रास्ता बनाने के लिए पट्टिका हटाने की जरूरत नहीं थी। हटाई गई पट्टिका रास्ते पर रख दी है जिस पर लोग चल रहे हैं। ये पूर्व सीएम का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उधर, पूर्व पार्षद के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। पूर्व पार्षद से बात करने की कोशिश की। लेकिन बाद में दोबारा पट्टिका लगानी पड़ गई। दोपहर करीब 2:45 बजे पट्टिका लगने के बाद पूर्व पार्षद ने धरना खत्म किया।

Read Previous

विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को फोटो, वीडियो और लिखित रूप में कर सकेगे, चुनाव आयोग द्वारा मोबाइल ऐप तैयार

Read Next

उपायुक्त ने दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर सपरिवार मां बालासुन्दरी के किए दर्शन, हवन-यज्ञ में दी आहुति

Most Popular

error: Content is protected !!