News portals- सबकी खबर (शिमला) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आये थे |वही , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से हिमाचल के चंबा जिले में दौरा कर रहे है | हाल ही में प्रधानमंत्री बिलासपुर और कुल्लू जिले का दौरा करने आये थे | इसके बाद उनका गुजरात जाने का कार्यक्रम है और फिर दोबारा से हिमाचल का प्रोग्राम बन रहा है। वह 14 अक्तूबर को चंबा में बड़ी जनसभा कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश को सच ही प्रधानमंत्री का दूसरा घर बताया गया है | प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार के बीच में यह कार्यक्रम तय हो रहा है और राज्य सरकार ने अपने हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी हैं। हिमाचल भाजपा भी चाहती है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री का दौरा करवा लिया जाए और इसीलिए अब पीएएम के साथ बातचीत चल रही है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई है। कुछ बिजली प्रोजेक्टों के उद्घाटन और शिलान्यास के अलावा चंबा से प्रधानमंत्री ऊना में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रख सकते हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास करने के लिए प्रदेश के कई जिलो में प्रधानमंत्री का दौरा करवा रहे है |
Recent Comments