News portals- सबकी खबर (सोलन) प्रदेश की एचआरटीसी सेवा प्रधानमंत्री की रैली की वजह से बाधित हो गई थी | 5 अक्टूबर को बिलासपुर रैली में एचआरटीसी बस कोजनता के लिए लगाया गया थे | इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रो के कई रूट बाधित थे | यह सेवा सिर्फ 2 दिनों के लिए बाधित थी परन्तु , प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे के अगले दिन भी अधिकांश रूटों पर एचआरटीसी बस सेवा प्रभावित रही | जिस कारण रोजाना सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को तीसरे दिन भी परेशानी उठानी पड़ी।
एचआरटीसी बस सेवा की सुविधा न मिलने से विद्यार्थियों में भी मलाल देखा गया। एचआरटीसी बस का इंतजार करते करते जब लोग परेशान हो गए तो थक हार कर उन्हें अन्य साधनों से कामकाज की ओर निकलना पड़ा। भीड़ जुटाने के लिए लगाई गई बसों में से 67 बसे सोलन डिपो, 77 बसे नालागढ़ से, जबकि 20 बसे परवाणू डिपों से लगाई थी। प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी बसों के लगाए जाने के कारण रैली से एक दिन पूर्व और एक दिन बाद भी जनता को परेशानी झेलनी पड़ी। एसआरटीसी बसों में रोजना अपने गंतव्य से अप डाउन करने वाले सरकारी कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दे कि हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा द्वारा बिलासपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में लाभार्थियों के बहाने भीड़ जुटाने के लिए निगम की जिला के तीन डिपो से 164 बसों को लगाया था। छात्रों, सरकारी कर्मचारियों, महिलाओं को जेबे ढीली कर के ही अपने अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।
जहा प्रदेश की महिलाये आधा किराया देकर सफ़र करने की उम्मीद लेकर आई थी वहां स्थिति यह रही कि उन्हें समय पर बस ही नही मिली और निजी बस में यतार करके पूरा किराया देना पड़ा |
Recent Comments