न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
विरसा संभाल नेशनल गतका मुकाबले हिमाचल के ऑडिशन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में संपन्न हुए। हिमाचल ऑडिशन की जिम्मेवारी बाबा अजीत सिंह अकैडमी के जत्थेदार भूपेंद्र सिंह खालसा तथा हरेंद्र सिंह खालसा को सौंपी गई ।
जत्थेदार भूपिंदर सिंह खालसा ने बताया की क्षेत्र के करीब 50 सिख नौजवानों ने इस एडिशन में भाग लिया है । जिसमें कृपाण की फाइट, बेहतरीन डांग फ्राई, तथा बढ़िया पैंतरा निकालने के ऑडिशन लिए गए चुने गए। खिलाड़ियों को श्री आनंदपुर साहिब में हो रहे विरसा संभाल नेशनल गतका मुकाबले में भाग लेने का मौका मिलेगा जिसका फाइनल दिनांक 19 तथा 20 मार्च 2019 को आनंदपुर साहिब में होगा । यह गतके मुकाबले शिरोमणि अकाली बुड्ढा दल पांचवा की ओर से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विशेष सहयोग के साथ श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पूर्व को समर्पित होले मोहल्ले के पवित्र मौके की खुशी में करवाए जा रहे हैं। साहिबजादा बाबा अजीत सिंह अकैडमी के जत्थेदार भूपिंदर सिंह खालसा ने सिलेक्ट हुए । खिलाड़ी राहुल सिंह, हरमीत सिंह, गोविंद सिंह, गुरनाम सिंह, उदय सिंह,कमलजीत सिंह, अजय सिंह, अमरजीत सिंह, भवप्रीत सिंह, तथा करणवीर सिंह को फाइनल के लिए सिलेक्ट होने पर बधाई दी।
Recent Comments