News Portals सबकी खबर(नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आतमा नाहन द्वारा गुरुवार को 31 कृषि इनपुट डीलरों कों एक वर्ष का डिप्लोमा पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. राजेश सूद, निदेशक, राज्य कृषि प्रबधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संसथान समिति थे उनके साथ डा. साहब सिंह, परियोजना निदेशक आतमा और प्रशिक्षक डा. तिलक राज नंदल भी उपस्थित रहे। डा. राजेश सूद ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रत्येक जिले में प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन कृषि इनपुट डीलर्स को कृषि विभाग ने लाइसेंस प्रदान किया है तथा यह डिप्लोमा नहीं किया है तो उनको लाइसेंस के नवीनीकरण करने हेतु यह डिप्लोमा करना अनिवार्य है। इसके लिए 10000 रुपए उनको शुल्क देना होगा तथा शेष 10000 का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाएगा।
बता दे कि इसके अतिरिक्त जो भी युवक व युवती जिसने जमा दो पास कर रखी हो और वो कृषि इनपुट डीलर का लाइसैंस लेना चाहता है तो इस प्रशिक्षण हेतु आतमा कार्यालय में आवेदन कर सकते है इसके लिए 20000 रुपए शुल्क देना होगा तथा प्रत्येक रविवार को इसकी कक्षाएं लगेंगी जो कि एक वर्ष में प्रत्येक रविवार को 48 दिनों के लिए आयोजित की जाएंगी, तथा ये प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद इस प्रशिक्षण की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रार्थियों को ही डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद कृषि इनपुट डीलर कृषि विभाग में लाइसेंस हेतु आवेदन कर सकते है। मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षुओ कों बधाई दी तथा सफल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।
Recent Comments