News portals- सबकी खबर (नाहन) प्रदेश में जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश द्वारा आईटीआई में जिला स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 16 वर्ष तक की आयु के कलाकार कनिष्ठ वर्ग में तथा 16 वर्ष से अधिक आयु के कलाकार वरिष्ठ वर्ग में रखा गया था।
इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने बताया कि भाषा विभाग प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवद्र्धन तथा लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचली लोक गीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘लता मंगेशकर स्मृति राज्य सम्मान’ योजना लागू की गई है। इसी योजना के अंतर्गत जिला के लोक संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर द्वारा ‘जिला स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले लगभग साठ लोक कलाकारों ने भाग लिया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को रुपए 31000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में जिला भाषा अधिकारी सिरमौर कांता नेगी, संगीत शिक्षक डाक्टर देवराज शर्मा, सविता ठाकुर, रविंद्र सिंह एवं पहाड़ी लोक संस्कृति के ज्ञाता कंवर सिंह नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रदेश की संस्कृति में लोकगीतों और लोकनाट्य का महत्वपूर्म स्थान है |
Recent Comments