News portals- सबकी खबर (बिलासपुर) प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश में चहुमुखी विकास किया है | सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं | हिमाचल सरकार ने प्रदेश में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है |
शनिवार को खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं नगर परिषद में 4.46 करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग स्थल के द्वितीय चरण के कार्य शुभारंभ के लिए भूमि पूजन करने, घुमारवीं में सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारंभ करने, लुहारवीं पंचायत के सिल्ह में लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ पेयजल योजनाओं का शिलान्यास पट्टिकाओं का अनावरण करने तथा भगेड़ में लोक निमार्ण विभाग के कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद विभिन्न जनसभाओं में दी। पुस्तकालय खुलने से स्थानीय लोगो को दूर जाने की आवश्यकता नही है | सार्वजनिक पुस्तकालय के पहले लोगो को स्थानीय क्षेत्र से दूर जाना पड़ता था परन्तु, अब यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से लोg घर के पास इस पुस्तकालय में पढाई कर सकते है |
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाया गया हैै, जिसमें घंडालवीं में डिग्री कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय डंगार का सरकारीकरण, घुमारवीं कालेज में छह विषयों में पीजी कक्षाएं, भराडी उपतहसील को तहसील का दर्जा, 50 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल घुमारवीं को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत साथ ही 10 नए डाक्टर तथा 8 स्टाफ नर्सों के पदों की स्वीकृति, घुमारवीं सिविल अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित, 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी को 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में स्तरोन्नत किया गया।
प्रदेश के सभी जिलो में सरकार ने अपनी योजनाये पहुचने का प्रयास किया है | जो कि काफी हद तक सफल हुआ है | मंत्री गर्ग ने पनौल में 7.65 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन भी किया। सरकार की योजनाओं से समस्त जनता लाभान्वित हुई है |
Recent Comments