News portals- सबकी खबर (कफ़ोटा) आज ग्राम पंचायत शिल्ला के अंतर्गत आने वाले चढ़ेऊ गांव में महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया |इस बैठक में विशेष रूप से शिलाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान की पत्नी कल्पना चौहान,शिलाई महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्यामा कला,जिला परिषद सदस्य चमेली देवी, शिलाई महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,चंद्रकला,शीला पुंडीर महासचिव आशा चौहान, सचिव विनीता देवी, SC सेल उपाध्यक्ष शिलाई मदन सिंह, शिल्ला पचायत प्रधान सुरेंद्र चौहान, पूर्व प्रधान तुलसी राम शर्मा, आत्मा राम शर्मा, वार्ड मेंबर कल्याण सिंह,पूर्व वार्ड मेंबर दीप चंद, राजेंद्र,राहुल, इत्यादि उपस्थित रहे ।
महिलाओं को संबोधित करते हुए शिलाई विधान सभा विधायक ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान की पत्नी कल्पना चौहान ने कहा कि कहा प्रदेश सरकार का कार्यकाल पूरे पांच साल विफल रही हे । चाहे महिला सुरक्षा की बात की जाए या फिर मंहगाई की बात की जाए दिन प्रति दिन मंहगाई बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार का महंगाई के ऊपर कोई लगाम नही है | आज एलपीजी सिलेंडर की बात की जाए 1150 के पार हो चुका है । सरोसो के तेल की बोतल 200 रूपय हो गई महंगाई की मार गरीब व आम जन मानस पर पढ़ रही है 2022 विधान सभा चुनाओ में महिलाओ द्वारा इसका मुंह तोड़ जबाब प्रदेश सरकार को दिया जाएगा|
कांग्रेस पार्टी द्वारा नारी समान निधि हर महिला को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे । इस योजना के बारे में भी महिलाओ को अगवग्त कराया गया| साथ में उन्होंने गांव की महिलाओ की समस्याओं को सुना और उन सभी समसयाओ को पूरा करने का आश्वासन भी दिया |
Recent Comments