News Portals सबकी खबर(शिमला)
नेशनल आयुष मिशन के तहत वर्ष 2022-23 के लिए जारी होने वाली कुल इंस्टॉलमेंट की पहली किस्त जारी कर दी गई है। केंद्र से हिमाचल को पहली किस्त के रूप में 22 करोड़ रुपए की राशि जारी हुई हैं। बताया जा रहा है कि चार किस्तों में यह राशि प्रदेश को मिलेगी। कुल 88 करोड़ रुपए नेशनल आयुष मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश को इस वर्ष जारी होने हैं। इसमें से हिमाचल को 22 करोड़ रुपए की राशि जारी हो चुकी हैं। इधर, आयुष विभाग की ओर से पिछले वर्ष की जारी हुई राशि का 75 प्रतिशत खर्च किया जा चुका हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहली किस्त जारी होने के बाद अब विभाग दिसंबर माह तक विभाग दूसरी किस्त के लिए भी दावा कर सकता हैं।
बता दे कि बीते दिनों दिल्ली में आयुष मिशन की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में आयुष मिशन के तहत हिमाचल किए गए कार्यों की सराहा गया था। हिमाचल प्रदेश उन राज्यों में शुमार हैं, जिनमें आयुष मिशन के तहत अच्छा काम हुआ और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष वेलनेस सेंट में तबदील किया जा रहा है। आयुष विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश मे ज्यादातर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रो को आयुष वेलनेंस केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है। प्रदेश में 248 आयुर्वेदिक स्वास्थय केंद्र ऐसे हैं, जिन्हें आयुष वेलनेस केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है। साथ ही आुधनिक किस्म के स्वास्थ्य उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे। इसके अलावा आयुर्वेदिक डाक्टरों व अन्य स्टाफ को ट्रेनिंग भी प्रदान की करवाई जाएगी।
राष्ट्रीय आयुष मिशन 2024-25 तक देशभर में जारी रहेगा। इस मिशन के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सुविधाओं को कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विभिन्न कार्यों के लिए मिलने वाली इंस्टॉलमेंट जारी करने के लिए प्रोपोजल भेज दिया था। ऐसे में अब जल्द ही प्रदेश के आयुष विभाग को इस मिशन के तहत इंस्टॉलमेंट 88 करोड़ की इंस्टॉलमेंट जारी करने को मंजूरी प्रदान कर दी गई हैं, लेकिन अभी तक राशि जारी होने का इंतजार हैं।
Recent Comments