News Portals सबकी खबर(शिमला)
प्रदेश में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया बदलने से नए मतदाताओं के एनरोलमेंट में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने उन मतदाताओं को भी मतदान का अधिकार दिया है, जो पहली अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष के हुए हैं। इससे पहले के चुनावों में सिर्फ उन्हीं मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिलता था, जो चुनाव वर्ष के जनवरी माह तक 18 वर्ष की आयु पूरी करते थे। इस बार प्रक्रिया बदलने से 8-19 वर्ष आयु वर्ग के 69781 मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रारूप प्रकाशित कर दिया हैं।
इस बार प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में 55,07,261 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग कर पाएंगे। हिमाचल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पहली अक्तूबर, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
बता दे कि विभाग के प्रयासों के कारण 1,63,925 नए मतदाता पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 69,781 मतदाता शामिल हैं तथा इस आयुवर्ग के मतदाताओं की नामांकन प्रतिशतता 46 प्रतिशत से बढक़र अब 75 प्रतिशत हो गई है।
Recent Comments