News Portals सबकी खबर(शिमला)
प्रदेश मंत्रिमंडल ने जल रक्षक और मल्टीपर्पज वर्करों को बड़ी राहत दी है। अब आठ साल की सेवाकाल के बाद दोनों श्रेणियों के कर्मचारी विभागों में शामिल कर लिए जाएंगे। पंचायतों में लगातार 12 साल की सेवा पूरी कर चुकी सिलाई अध्यापिकाओं को अब मासिक की अदायगी होगी। राज्य सरकार ने दंत चिकित्सकों के 104 पद मंजूर किए हैं। इन सभी पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिमला-कुल्लू-शिमला सप्ताह में चार बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में तीन बार उड़ानें शुरू करने के लिए एयरलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है। बुधवार को दोपहर बाद शुरू हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश भर के तमाम जिलों के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की अगली बैठक भी इसके साथ ही तय कर दी गई है। राज्य सरकार 14 अक्तूबर को एक और बैठक करने वाली है, जिसमें तमाम उन मसलों पर चर्चा की जाएगी जो इस बार रह गए हैं।
कैबिनेट में जब कर्मचारियों को लेकर बात हुई है, लेकिन कुछ औपचारिकताएं भारत सरकार से पूरा करने को रह गई थी। इसलिए कैबिनेट ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को इन्हें पूरा करने के बाद यह मामला अगली बैठक में लाने को कहा है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में दंत चिकित्सा अधिकारियों के 104 पद सृजित करने और इन्हें अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे और 50 प्रतिशत पद बैच आधार पर भरे जाएंगे। बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयुष विभाग के तहत 22 होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इन केंद्रों के प्रबंधन के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 22 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के 164 नव सृजित पदों और रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की।
ग्राम पंचायतों में लगातार 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाली सिलाई अध्यापिकाओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के दैनिक वेतनमान वर्तमान में 396 रुपए प्रतिदिन के आधार पर मासिक वेतन प्रदान करने को मंजूरी दी। पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिमला.कुल्लू.शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 4 बार और शिमला.धर्मशाला.शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी। सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिन्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने का निर्णय लिया गया। जिला शिमला के धारचांदना और क्योथोली में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिले के स्वास्थ्य उप केंद्र देयोठा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
जिला मंडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छतरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित करने तथा इन्हें भरने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत मुंडदल के गांव दोघरा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया। मंडी की ग्राम पंचायत छतरी के गांव लस्सी में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमंडल ने जिला मंडी की ग्राम पंचायत मुसरानी के धरोटधार में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गई। सिरमौर जिले के प्रारंभिक शिक्षा खंड राजगढ़ को विभाजित कर आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ सनौरा में नया प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड सृजित करने का निर्णय लिया गया। सोलन जिले की ग्राम पंचायत बथालग के गांव चयाला में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। मंडी की ग्राम पंचायत सरोआ के थाच खनयार में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी.भेखली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फोजल में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया। बैठक में इसके अलावा कई पद भरने के फैसले हुए।
Recent Comments