News portals- सबकी कहबर (कफोटा) हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा जिला सिरमौर के क्षेत्र पांवटा साहिब में आयोजित जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय कमरऊ के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा |
किशोर वर्ग (अंडर 17) में कमरऊ पहले और पांवटा दूसरे, बाल वर्ग (अंडर 14) में भी कमरऊ पहले और पांवटा दूसरे स्थान पर रहा | मॉडल प्रतियोगिता में पांवटा, सतोन पहले और कमरऊ दूसरे स्थान पर रहा|
पहले, दूसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि संजीव नौटियाल ने सम्मानित किया | इस मौके पर हिमाचल शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, महासचिव रणदेव शर्मा, विद्यालय पालक आरती पाराशर, संकुल प्रमुख नरेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, पूर्ण सिंह चौहान, लीली गुप्ता, संजय शर्मा, अमित शास्त्री पूनम, विभाश्रीवास्तव, गीता, सुशीला राणा, अंजना इत्यादि उपस्थित रहे|
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित विज्ञान प्रश्न मंच में एस वी एम कमरऊ अव्वल रहा

Recent Comments