News portals- सबकी खबर (शिमला) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में करवाचौथ के मौके पर सैकड़ों सुहागिनें रिज मैदान पर चांद की पूजा कर व्रत खोलेंगी। बुधवार को शहर में देर शाम तक खरीददारी का दौर चला रहा। महिलाओं ने व्रत का सामान, कपड़े और मिठाइयां खरीदीं। लोअर बाजार में कपड़े, मिठाई और करवाचौथ के सामान की दुकानों के बाहर पूरे दिन महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा। बाजार में इतनी भीड़ थी कि लोगों को चलना तक मुश्किल हो गया। वही, करवाचौथ के पर्व में बुधवार को शहर के ब्यूटी पार्लर आधी रात तक खुले रहे। इसके अतिरिक्त बाजार में सूट के साथ मैचिंग चूड़ी, ज्वैलरी और बिंदी का खास क्रेज देखने को मिला। करवाचौथ की स्पेशल सजावटी थाली की खरीददारी के लिए दुकानों पर भीड़ रही। शहर के रिज मैदान से चांद के दीदार सबसे पहले होते हैं इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं सजधज कर रिज मैदान पहुंचती हैं। करवाचौथ को महिलाओं में भारी उत्साह है। करवाचौथ में बाज़ार में सभी दुकाने सुशोभित रही | महिलाओ ने कल देर रात तक करवाचौथ का सामान खरीदा |
Recent Comments