News portals-सबकी खबर (शिमला )
कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि जयराम सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है। प्रदेश सरकार ने अपनी पराजय देखकर आदर्श आचार संहिता लगने से ठीक पहले कैबिनेट की बैठक आयोजित कर कई फैसले ले लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ इन मुददों को लेकर मतदान करेगी और भाजपा सरकार को सत्ता से उखाडक़र फेंक देगी। वह शनिवार को शिमला में मीडिया से बातचीत कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदर्श आचार संहिता का पूरा पालन करेगी।उन्होंने संभावना जताई कि चुनाव आयोग बिना किसी दबाव के निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाएगा। इन चुनावों के दौरान सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और पार्टी का कार्यकर्ता एक-एक मतदान केंद्रों पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में चुनावों के दौरान निष्पक्ष चुनाव प्रकिया को बाधित करने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा हिमाचल में भी हो सकता है।
उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि निष्पक्षता से चुनाव करवाने की जिम्मेदारी को निभाएं और ईडी सीबीआई के हस्तक्षेप को रोकें। उन्होंने कहा कि एक-एक नागरिक इस पर्व पर बढ़-चढक़र अपनी भगीदारी सुनिश्चित करेगा और अपनी अंतरआत्मा की आवाज से अपने उज्जवल भविष्य को लेकर महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से निजात पाने के लिए मतदान में अपनी भूमिका निभाएगा। अलका लांबा ने कहा कि जयराम सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और सरकार के अंतिम दिन भी जय राम ने अपनी पराजय देखकर कैबिनेट मीटिंग में ऐसे फैसले लिए जो पिछले पांच सालों में राज्य सरकार नहीं कर पाई। अलका लांबा ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है जो चिंता का विषय है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 12 नवंबर को सभी 68 सीटों पर एक साथ चुनाव एक ही चरण में होगा और नतीजा 8 दिसंबर को आयेगा चुनाव नतीजों में इतने दिनों का अंतराल चिंता का विषय है पिछले चुनाव में पांच राज्यों की चुनाव की तिथि एक साथ घोषित की गई थी। इस बार गुजरात में चुनाव घोषित नहीं किए गए हैं। जबकि चुनाव नतीजे चुनाव तिथि के तीन या चार दिन बाद आ जाने चाहिए पर ऐसा नहीं है।
Recent Comments