News portals-सबकी खबर (शिमला )हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आबकारी एवं कराधान विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। इस सख्ती की वजह से विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। प्रदेश भर में अलग-अलग स्थानों पर दी गई दबिश के दौरान विभाग की टीम ने 807 लीटर शराब बरामद की है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर विभाग द्वारा 65 दलों का गठन किया है। इन दलों द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग ने पिछले दो दिन में लगभग 807 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया है। शराब की कुल 325 बोतलें बरामद की गई हैं। इसके अतिरिक्त विभाग ने जिला नूरपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर 550 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट किया है और आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है।
Recent Comments