News portals-सबकी खबर (शिमला ) – हिमाचल के विधानसभा चुनाव में इस बार20 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर पिछले चुनाव से अलग चेहरे उतारे जा रहे हैं। दिल्ली में टिकटों पर चल रही माथापच्ची जारी है और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पार्लियामेंट्री बोर्ड प्रत्याशियों पर फैसला लेगा। सोमवार सुबह से ही दिल्ली में भाजपा की चुनाव समिति की बैठक हरियाणा भवन में शुरू हुई। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, सभी प्रभारी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, संगठन महामंत्री पवन राणा आदि शामिल हुए। यह बैठक शाम तक चली और उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने गए। अब मंगलवार सुबह फिर से चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी। उसके बाद शाम को संसदीय बोर्ड की बैठक भी रखी गई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद होंगे।इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप और पवन राणा भी बुलाए जा सकते हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री टिकट फाइनल करवाकर बुधवार सुबह वापस लौटेंगे। चुनाव समिति की बैठक में भी पहले कोर ग्रुप के मार्फत हर सीट पर तैयार किए गए पैनल पर चर्चा हुई। इसमें पार्टी के सर्वे, जीतने की क्षमता, महिला कोटा और अन्य समीकरणों को देखते हुए लंबी चर्चा हुई है। हिमाचल भाजपा करीब 20 सीटों पर इस बार चेहरा बदल सकती है। इन सीटों में भरमौर, फतेहपुर, जवाली, देहरा, ज्वालामुखी, कांगड़ा, पालमपुर, आनी, करसोग, जोगिंद्रनगर, रामपुर, किन्नौर, सुजानपुर, नादौन, अर्की, रेणुका, ठियोग, शिमला ग्रामीण और जुब्बल कोटखाई जैसी सीटें हैं। सरकाघाट, नालागढ़ और कुल्लू की सीटों पर भी चर्चा चल रही है। हाल ही में निर्दलीय या कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं के लिए मंडल से वोटिंग करवाने के कारण चिंता बढ़ गई है। हालांकि भाजपा आखिर में जीतने की क्षमता के आधार पर फैसला लेगी। जिन सीटों पर नया प्रत्याशी हो सकता है, वहां के लिए पैनल ही संसदीय बोर्ड में रखा जाएगा।
Recent Comments