News portals- सबकी खबर (संगड़ाह) कोरोना काल में 27 हजार के करीब Mask निशुल्क बांटने के लिए जाने जाने वाले संगड़ाह के SK Tailar द्वारा है बुधवार को आदर्श विद्यालय संगड़ाह के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को कपड़े के बने 50 Carry Bag वितरित किए गए। पुराने जमाने में इस्तेमाल किए जाने वाले ऐसे झोले बांटकर वह क्षेत्रवासियों से पोली बैग का इस्तेमाल न करने का संदेश देना चाहते हैं। इससे पहले वर्ष 2019-20 में भी वह करीब 1 हजार कपड़े के बैग बांट लोगों को Plastic Free India Campaign से जुड़ने का संदेश दे चुके हैं। 26 जनवरी 2020 को सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा इन्हें इस काम के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित भी किया जा चुका है। इसके बाद कोरोना काल में PM नरेंद्र मोदी की अपील से प्रभावित होकर उन्होंने उपमंडल संगड़ाह व जिला सिरमौर के विभिन्न स्कूल, College व सार्वजनिक स्थानों पर 27 हजार के करीब मास्क भी वितरित किए। खास बात यह है कि, दर्जी की छोटी सी दुकान से रोजी-रोटी चलाने वाले एसके टेलर उक्त बैग व मास्क सिलाई से बचे हुए कपड़े अथवा कतरनों से तैयार करते हैं, हालांकि कोरोना काल में कपड़ा कम पड़ने पर उन्होंने खुद से कपड़ा खरीद कर भी मास्क तैयार किए। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में कोरोना काल में लोग Mask के प्रति अन्य क्षेत्रों की वजाय ज्यादा स्तर्क थे और जानकारी के अनुसार यहां Covid से महज 16 लोगों की Death हुई। आदर्श विद्यालय संगड़ाह के NSS Students द्वारा बुधवार को मुख्य बाजार संगड़ाह में प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया। सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अंजू शर्मा व सहप्रभारी अंजना भारद्वाज ने बताया कि, इस दौरान छात्रों ने बाजार में दुकानदारों व आम लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए भी जागरूक किया।
Recent Comments