News portals-सबकी खबर (शिलाई ) जिला सिरमौर की शिलाई विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता और हाटी आंदोलन के प्रखर पेरवीकार बलदेव सिंह तोमर गुरुवार को शिलाई में प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की मौजुदगी में दर्ज किया । बलदेव तोमर सबसे पहले अपनी कुलदेवी ठारी माता का आर्शीवाद लिया उसके बाद शिलाई में अपने समर्थकों के साथ जिसमें पंचायत के चुने प्रतिनिधियों, जिला परिषदों के सदस्यों के साथ-साथ युवाओं के बड़े वर्ग के साथ-साथ हाटी समुदाय का बड़ा वर्ग मौजुद रहा । शिलाई बाजार से तामाम जनता के आर्शीवाद को लेकर एसडीएम कार्यालय की तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजुदगी में अपना नामांकन दर्ज किया ।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह तोमर ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और सिरमौर ज़िला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता की मौजूदगी में अपना नामांकन भरा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओ ने बड़ी संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दावा किया कि इस बार सिरमौर जिला की सभी पांचों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। कश्यप ने कहा कि करीब 55 साल गिर पार जनजातीय क्षेत्र की मांग पूरा कर भाजपा ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसका आने वाले समय में पार्टी उम्मीदवार को भी लाभ मिलेगा।
एक सवाल के जवाब में सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार पार्टी ने कई अच्छे शिक्षित उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है साथ ही उन्होंने कहा कि 11 सिटिंग विधायकों की टिकट काटकर अन्य लोगों को भी चुनाव लड़ने का मौका पार्टी द्वारा दिया गया है उन्होंने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट का भी दावा किया।
उन्होंने बताया कि BJP उम्मीदवार बलदेव सिंह तोमर ने भरोसा जताने के लिए भाजपा हाई कमान का आभार और क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद और सहयोग की अपील की । बलदेव तोमर ने भी दावा किया कि इस बार शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को जीत मिलेगी वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने कई विकास के कार्य शिलाई विधानसभा क्षेत्र में किए हैं वहीं जनजातीय क्षेत्र की मांग पूरी कर एक बड़ा तोहफा इलाके के लोगों को भाजपा ने दिया है।
Recent Comments