न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
19 से 22 मार्च तक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जाएगा 335 वां होला महल्ला कार्यक्रम कार्यक्रम चलेगा। जिसमें विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु गुरु की नगरी में पहुंच कर गुरुजी का दर पर शीश नवाने को पहुंचने की उम्मीदें है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह, कमेटी के सदस्य हरप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह व मैनेजर जागीर सिंह ने श्रद्धालुओं को फ्री हिंदी व पंजाबी की ऐतिहासिक धार्मिक पुस्तकें बांटी। मैनेजर ने कहा कि होला महल्ला धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे 19 मार्च 2019 को भोग श्री अखंड पाठ साहिब मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे से शुरू होगा। पूरे दिन गुरमत समागम सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। जबकि, बुधवार 20 मार्च को पांवटा में भव्य नगर कीर्तन तथा कीर्तन दरबार सजेगा। कीर्तन दरबार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा।
नगर कीर्तन दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा। जो गुरुद्वारा साहिब से गीता भवन मुख्य बाजार बाईपास होकर बद्रीपुर से वापस गुरुद्वारा परिसर में लौटेगा। पूर्णिमा के दिन वीरवार 21 मार्च को गुरुद्वारा परिसर में दीवान बाहर खुले पंडाल में सुबह 9:15 से शाम 4:00 बजे तक सजेगा। इसी पंडाल में रात को कवि दरबार का आयोजन 8:00 बजे से शुरू होगा। जबकि शुक्रवार 22 मार्च को सेवा निशान साहिब एवं अमृत संचार कार्यक्रम होगा। निशान साहिब की सेवा सुबह 9:00 बजे से अमृत संचार सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा।
प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा पांवटा साहिब के उपाध्यक्ष हरभजन सिंह व मैनेजर जागीर सिंह ने बताया कि 22 मार्च को होला मोहल्ले को समर्पित सेवा पंथी डेरा संत पुरा संत कर्मजीत सिंह यमुनानगर की रहनुमाई में पंजाबी महासभा युवा विंग के सहयोग द्वारा नगर कीर्तन 22 मार्च शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पहुंचेगा। जिसका स्वागत बद्रीपुर में समस्त संगत मिलकर करेंगे। मैनेजर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से महान पंथ हस्तियां जिसमें गुरमीत विचारे, रागी जत्थ, ढाढ़ी जत्थे व कवि सज्जन पहुंचेगे।
Recent Comments