News portals – सबकी खबर (शिमला )हिमाचल में सोमवार को बेशक सभी बड़े राजनेता दीपोत्सव मनाने में व्यस्त होंगे, लेकिन मंगलवार से चुनावी धमाके शुरू हो जाएंगे। इसकी वजह यह है कि मंगलवार को विधानसभा चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन है और इसके बाद पता चलेगा कि कुल कितने प्रत्याशी मैदान में उतरते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 68 सीटों के लिए 378 प्रत्याशी मैदान में थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा 400 के पार भी जा सकता है। नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरा होने के बाद फिर सभी दलों के लिए अपने बागियों को मनाने का चैलेंज शुरू होगा।वर्तमान में सत्तारूढ़ दल भाजपा में सबसे ज्यादा बगावत है, क्योंकि भाजपा में ही 11 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। भाजपा में कुल्लू, बड़सर, चंबा, इंदौरा, फतेहपुर, जवाली, धर्मशाला, बंजार, सुंदरनगर, मंडी, बिलासपुर, झंडुता, नालागढ़, किन्नौर और शिमला ग्रामीण जैसी सीटों पर बागियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस में भी चुराह, बंजार, झंडुत्ता, अर्की, पच्छाद, चौपाल, ठियोग और रामपुर में विरोध के स्वर मुखर हैं। दिवाली के बाद सबसे बड़ा अभियान डैमेज कंट्रोल का रहने वाला है, जो 29 अक्तूबर तक चलेगा। इसी दिन नाम वापसी की अवधि पूरी होने के बाद पता चलेगा कि कुल कितने प्रत्याशी मैदान में रहते हैं।यह प्रक्रिया पूरी होते ही सभी दलों के स्टार प्रचारक हिमाचल में मोर्चा संभालेंगे।भाजपा और कांग्रेस की ओर से 40-40 बड़े नेताओं की सूची स्टार प्रचारकों की दी गई है। आम आदमी पार्टी ने भी 20 नेताओं की सूची दी है, इसलिए हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से लेकर आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल की चुनावी रैलियां हिमाचल में देखने को मिलेंगी। चूंकि प्रचार के लिए वक्त कम है, इसलिए सभी दल एक हफ्ते के भीतर दो से तीन बड़ी रैलियां करेंगे। हिमाचल में मतदान 12 नवंबर को है और उससे पहले सभी दल अपना जोर लगाएंगे।
Recent Comments