News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने नामांकन भरने के बाद अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। प्रचार के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है ।मंगलवार को सुखराम चौधरी ने जनसंपर्क अभियान के तहत पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव अमरकोट, गुलाबगढ़, टोका, कुंडियों, खारा, जामनीवाला, गुज्जर बस्ती व जम्बुखाला में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।पांवटा साहिब के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने ग्रामीणों को भाजपा सरकार द्वारा किए गए विभिन्न विकासात्मक कार्यों से अवगत करवाया।उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जिस तरह से पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है उस हिसाब से पांवटा में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्थानीय लोग मौजूद रहे।
One Comment
Jai Bhajpa
Comments are closed.