News portals-सबकी खबर (शिमला )विधानसभा चुनाव में शराब और मोबाइल की खेप का इंतजार कर रहे आबकारी विभाग के हाथ चांदी के गहने लगे हैं। 9 किलो 800 ग्राम वजन के ये गहने विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े हैं। इन गहनों के साथ पकड़ा गया आरोपी किसी भी तरह का बिल नहीं दिखा पाया। आबकारी विभाग अब आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रहा है। बता दे कि आबकारी एवं कराधान विभाग की टास्क फोर्स ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुड्डू में नाका लगा रखा था। इस दौरान गुरुवार तडक़े करीब तीन बजे एक वाहन में सवार व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका गया।जब तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से चांदी के आभूषण बरामद हुए। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। विभाग ने अंतरराज्यीय सीमा पर 17 चौकियां स्थापित की हैं, जबकि 23 टीमों को निगरानी के लिए उतारा गया है। राज्य कर और आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग की गठित टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय पड़ताल नाका कुड्डू में वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से 9.8 किलो ग्राम चांदी के जेवरात को जब्त किए हैं।वाहन चालक मौके पर इन जेवरात की खरीद से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रभारी जिला शिमला रवि सूद के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी यूनुस ने बताया कि विभाग सभी अधिनियमों के तहत प्रदेश में चैकिंग कर रहा है। आयुक्त ने कहा कि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062, व्हाट्सऐप नंबर 9418611339 पर कर सकता है।
Recent Comments