News portals-सबकी खबर (नाहन ) अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-2022 के लिये कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। ऑडिशन में सिरमौर सहित अन्य जिलों से श्रेणी सी व डी के कुल 60 कलाकार चयनित किये जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री रेणुकाजी विकास बोर्ड आर.के.गौतम ने कहा कि कलाकारों के चयन के लिये ऑडिशन आगामी 31 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे एसएफडीए सभागार में होगी।
उपायुक्त ने कहा कि ऑडिशन में चयनित कलाकारों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-2022 की सांस्कृतिक संध्याओं में 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक प्रस्तुतियां देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑडिशन कलाकार चयन समिति की निगरानी में गीत-संगीत के प्राध्यापकों द्वारा की जाएंगी। इच्छुक कलाकारों को 31 अक्तूबर को प्रातः 9 बजे पहुंचने को कहा गया है हालांकि आडिशन देर सांय तक चलेंगी। कलाकारों का पंजीकरण मौके पर ही किया जाएगा। इसके अलावा इच्छुक कलाकार अपना आवेदन जिला भाषा अधिकारी सिरमौर को उनकी मेल कसवेपतउंनत/हउंपसण्बवउ पर 30 अक्तूबर तक कर सकते हैं। चयनित कलाकारों को उनके लिये निर्धारित प्रस्तुति की तिथि के अनुसार दूरभाष के माध्यम से एक दिन पूर्व सूचित किया जाएगा।
ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकारों के लिये आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्होंने कहा कि श्रेणी ए तथा बी के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा उनके आवेदनों तथा पूर्व में गायन के रिकार्ड व अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
Recent Comments