News portals सबकी खबर (शिलाई )
शिलाई कांग्रेस ने क्षेत्र को जातिवाद में बांटने का किया कार्य, लोगो ने लगाए शिलाई कांग्रेस पर आरोप लाधी क्षेत्र की जनता, मौजूदा सरकार द्वारा किए गए विकास्तमक कार्यों के नाम पर देगी बोट क्षेत्र में दलगत और जातिवाद की राजनीति से ऊपर उठकर विकास के नाम पर बोट देने का रास्ता आ रहा साफ नजर मौजूदा सरकार ने क्षेत्र का विकास करवाने में तोड़ा है 70 सालों का रिकार्ड, हमारी टीम की पड़ताल में लाधी क्षेत्र में जातिवाद पर कांग्रेस की राजनीति सामने आई है। जिससे लोग अंदर खाते कांग्रेस से नाराज नजर आ रहे है। इसलिए कांग्रेस के गढ़ में भाजपा की बढ़त आती दिखाई दे रही है। कांग्रेस का ओबीसी और ऐसी फेक्टर वाला फार्मूला यहां फ्लाफ शौ नजर आ रहा है। कांग्रेस ने जातिवाद पर बोट बटोरने की कूटनैतिक राजनीति करने की कोशिश की है।
देखिए लाधी क्षेत्र में जनता की क्या राय है। भवानी दत्त शर्मा शखोली निवासी की माने तो शिलाई विधानसभा में लाधी क्षेत्र की लगभग 12 पंचायतों के लोगों को कांग्रेस का पुश्तैनी गढ़ माना जाता है। लेकिन इस बार कांग्रेस द्वारा की गई जातिवाद की राजनीति, मौजदा सरकार की उपलब्धियों पर भारी पड़ रही है। और लोग कांग्रेस से छिटकर भाजपा के समर्थन में नजर आ रहे। क्षेत्र में भ्रम वाली राजनीति के शिकार हो रहे ओबीसी बोटरों को जनजातीय होने के फायदे नजर आने लगे है, जिसके चलते ओबीसी खुलकर सामने आने लगे है।वही मनसा राम शर्मा शखोली निवासी ने बताया कि शर्मा विरादरी के बुद्धिजीवियों की माने तो पहले कांग्रेस के नेताओं ने गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दिलवाने के लिए ” हक नही तो बोट नही” का नारा आंदोलन के दौरान पूरे क्षेत्र को दिया था |लेकिन जब मौजूदा भाजपा सरकार ने लोगों की दशकों पुरानी मांग पर कैबिनेट की स्वीकृति दे दी है तो अब वही आंदोलनकारी नेता दुबक कर कांग्रेस की जातिवाद नीति को बढ़ावा दे रहे है। इसलिए क्षेत्र की जनता इस बार जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए अपना योगदान देने के मुड़ में नजर आ रही है। स्थानीय युवा प्रदीप सिंगटा का कहना है कि लाधी क्षेत्र के युवाओं का मानना है कि मौजूदा सरकार ने लाधी क्षैत्र में सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जेसी मूलभूत समस्याओं के साथ गिरिपार क्षेत्र को जनजातीय क्षैत्र का दर्जा देकर 50 सालों से लंबित समस्या का समाधान किया है। इसलिए समूचे क्षेत्र की जनता एकजुट होकर विकास के साथ खड़ी है। यदि भापजा प्रत्याशी बलदेव तोमर की बातो को माना जाएं तो एसी और ओबीसी जातियों के सभी अधिकार सुरक्षित रखे गए है
दोनो ही जातियों को एसटी के साथ एससी और ओबीसी छूट के लाभ भी प्रदेश सरकार से मिलते रहेंगे, उन्होंने इस तरह के प्रयास किए है। और समूचे क्षेत्र में हर वर्ग का सम्मान विकास हो एसी उनकी नीतियां है।युवा मामराज शर्मा खड़कान्ह ने बताया कि युवाओं में कांग्रेस की जातिवाद को बढ़ावा देना और “फूट डालो, शासन करो” वाली नीति के खिलाफ क्षेत्र में रोष देखा जा रहा। लोग 50 सालों से एक ही परिवार की राजनीति से परेशान नजर आ रहे है। और क्षेत्र में दशकों से चल रही राजनीतिक प्रथा में बदलाव देखना चाहते है। दूसरे फेक्टर में क्षेत्र का विकास और क्षेत्र में जवलंत समस्याओं का समाधान करने में मौजूदा सरकार जितना खरा उतर पाई है, उस हिसाब से भी क्षेत्र के लोग अपना फैसला चुनावी महापर्व में देना चाहते है|
Recent Comments