News portals सबकी खबर (रेणुकाजी)
देव भूमि हिमाचल के अंतरराष्ट्रीय मेला श्रीरेणुकाजी के शुभारंभ से पूर्व गुरुवार को परंपरा के मुताबिक गिरि नदी के तट पर शाही परिवार के सदस्यों ने देव अभिनंदन की परंपरा को निभाया। जामूकोटी से मां रेणुका से मिलने पहुंचे भगवान परशुराम की पालकी का अभिनंदन सर्वप्रथम शाही परिवार के सदस्यों ने किया। इस मौके पर शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने गिरि नदी के तट पर भगवान परशुराम की पालकी का जोरदार अभिनंदन किया और पालकी को कंधा देकर परंपरा निभाई। साथ ही पूजा अर्चना भी की गई। इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ रेणुका घाटी भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठी। तत्त्पश्चात पालकी ददाहू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान में पहुंची। बता दें कि शाही परिवार के सदस्यों द्वारा गिरि नदी के तट पर वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है। इस दौरान कंवर अजय बहादुर सिंह के साथ एमपी कंवर, रेणुका के विधायक विनय कुमार, मित्र सिंह तोमर सहित कई लोग उपस्थित थे।
Recent Comments