News portals-सबकी खबर (शिलाई) गिरिपार क्षेत्र में चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। हाटी विकास मंच के पदाधिकारी गांव गांव जाकर लोगों को जनजातीय दर्जे के लाभ बता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान और रेणुका के मौजूदा विधायक विनय कुमार से तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा कि पिछले 55 सालों से कांग्रेस पार्टी लोगों को जनजातीय अधिकार क्यों नहीं दिला पाई है। 2022 में केंद्र की मोदी सरकार अगर यह दर्जा दिला पाई है तो पहले ऐसा क्यों नहीं हुआ क्यों युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ किया गया। हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता डॉ. रमेश सिंगटा, अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने कहा कि कांग्रेस विधायक लोगों को गुमराह कर रहे हैं ।समाज में वैमनस्य पैदा कर जनजातीय दर्जे के मामले में भ्रम पैदा कर रहे हैं। इन विधायकों ने संविधान की शपथ ली इस दौरान समाज को जोड़ने की बात कही थी लेकिन अब समाज को बांटने में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि हाटी आंदोलन में लोगों ने पूरा सहयोग दिया था। तब देवीय संकल्प लिया गया था इस मुद्दे पर सभी विचारधाराओं के लोग एक रहेंगे जो जनजाति अधिकार दिलाएगा वही वोट का हकदार रहेगा लेकिन अब कांग्रेस के लोग देवीय संकल्प को भी भूल चुके हैं उन्होंने कहा कि इससे हाटी विरोधी देवीय प्रकोप के भागीदार बनेंगे। इन्होंने युवाओं और महिलाओं से अपील की कि वे आपसी मतभेद भुलाकर इस बार का वोट केवल और केवल हाटी के नाम पर डालें। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के हित कहीं भी प्रभावित नहीं हुए हैं। अगर वे एसटी में आते तो उन्हें दोहरा लाभ प्राप्त होता। लेकिन कांग्रेस के लोगों ने उन्हें गुमराह कर एसटी के लाभों से वंचित रखा। इसके लिए अनुसूचित जाति के लोग कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।
Recent Comments